डॉ. सोनाली धवन के नेतृत्व में सुपर स्पेशलीटी ब्लॉक में चला सामूहिक सफाई अभियान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय से संबंद्ध सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय में रविवार को अवकाश के दिन अधीक्षक डॉ. सोनाली धवन की अगुआई में सामुहिक सफाई अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता के महत्व पर जोर देकर अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के समस्त कर्मचारियों के साथ मिलकर साफ सफाई करके श्रमदान किया। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के महत्व एवं एक स्वस्थ व सुरक्षित माहौल का निर्माण करना है।

सफाई अभियान में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. गिरीश प्रभाकर, डॉ दिनेश सोढ़ी, डॉ. आशीष जोशी, डॉ. जगदीश चन्द्र कूकणा, डॉ. सूशील फलोदिया, डॉ. हरदेव नेहरा डॉ विनीता चौधरी, डॉ. इन्द्र पूरी, डॉ. सुनील डांगी चौधरी, डॉ. अभिषेक कोचर, डॉ युनूस खिलजी, डॉ. गरीमा शर्मा, डॉ. मोहनलाल काजला आदि उपस्थित रहे एवं श्रमदान किया।

इस अभियान को सफल बनाने में में नर्सिंग अधीक्षक सीमा कुमारी, रेडियोलॉजी विभाग प्रभारी सुरेन्द्र स्वामी, नर्सिंग कर्मचारी तनवीर हुसैन कल्लर, मनोज कुमार पाण्डेय, सुरेशकान्त आचार्य, गिरधर स्वामी नर्सिंग सुपरवाईजर एवं सफाई सुपर वाईजर देव लखन, वार्ड बॉय, सफाई कर्मचारी व सुरक्षा प्रहरी ने इस अभियान में सहयोग किया।

प्रधानाचार्य डॉ० गुंजन सोनी ने सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय परिसर में सामुहिक सफाई अभियान की सराहना की.

साथ ही उपस्थित कार्मिकों के साथ अस्पताल परिसर में स्थित कैंटीन तथा ई-मित्रा में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का मूल्यांकन किया एवं परिसर का निरिक्षण कर यह स्वच्छता कार्य भविष्य में भी सफाई अभियान निरंतर जारी रखा जाये एवं इसके लिए दिशा निर्देश प्रदान किये गये सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक द्वारा आमजन को ज्यादा से ज्यादा सेवाएं एवं सहयोग मिले इसके लिए कार्यरत समस्त कर्मचारी को दिशा निर्देश प्रदान किये गये।