विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। श्री जगदीश चंद्र व्यास, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नागौर ने बताया कि नागौर जिले में चक्रवाती तूफान ‘ताऊते’ के दौरान संभावित परिस्थितियों के लिए विभाग के नियमित वृत तथा नहरी पेयजल से संबंधित परियोजना के सभी अधिकारी सतर्क है। डॉ जितेंद्र सोनी, जिला कलेक्टर नागौर के निर्देशानुसार सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में जलापूर्ति की निरंतर जांच व निरक्षण कर रहे है।
नागौर जिला मुख्यालय पर स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित किया जा रहा है। विभाग के नियमित वृत से सम्बंधित समस्याओं को दूरभाष नम्बर 01582-240842 पर तथा नहरी पानी से संबंधित पेयजल की समस्याओं को नम्बर 8279108112 पर दर्ज करवाया जा सकता है।
तूफान के दौरान विद्युत व्यवधान की जानकारी विभाग के संबंधित कार्मिक तथा अभियंताओं द्वारा तत्काल अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के संबंधित अधिकारियों को दी जाएगी तथा विद्युत आपूर्ति में बहाल की निगरानी हर स्तर पर की जाएगी साथ ही विभाग के अधिकारी अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों के साथ संपर्क में रहते हुए समन्वय से कार्य करेंगे।
विभाग के पम्पिंग स्टेशन, नलकूपों इत्यादि में किसी तरह का तकनीकी व्यवधान को ठीक करने के लिए संबंधित अभियंता स्टैंडबाई पंप सेट्स व अन्य आवश्यक सामान, विभागीय तथा प्राइवेट विद्युतकार, तकनीकी कार्मिकों व विभाग में दर संविदा के तहत कार्यरत प्राइवेट फर्मों के साथ तैयार हैं।
व्यवधान होने की स्थिति में यदि जलापूर्ति को बहाल करने में विलंब होता है तो आवश्यक होने पर विभाग के संबधित उपखंड स्तरीय अभियंता द्वारा टैंकर्स के माध्यम से जल परिवहन करवाया जाएगा।