लोकसभा आम चुनाव 2024 : संसदीय निर्वाचन क्षेत्र नागौर से बुधवार तक कुल 12 नामांकन हुए दाखिल

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।  संसदीय निर्वाचन क्षेत्र नागौर के लिए बुधवार को 3 बजे तक 8 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। वहीं मंगलवार को किए गए तीन नामांकन पत्रों सहित कुल 12 आवेदन प्राप्त हुए हैं। रिटर्निंग अधिकारी व जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि नाम निर्देशन के तहत बुधवार को संसदीय निर्वाचन क्षेत्र नागौर के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने दो आवेदन, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी के हनुमानसिंह कालवी, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भंवरसिंह, बसपा से डॉ. गजेंद्र सिंह राठौड़, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रेमराज, हरिराम, अमीन खान व राजकुमार जाट सहित कुल 12 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

गौरतलब है कि मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में ज्योति मिर्धा ने दो व अभिनव राजस्थान पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अशोक ने एक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।
इस प्रकार बुधवार तक नागौर संसदीय क्षेत्र के लिए 10 अभ्यर्थियों ने कुल 12 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं।