पूर्ण गंभीरता से कार्य करें डेडीकेटेड एईआरओ : स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी सोहनलाल

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर ।जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी सोहनलाल ने गुरुवार को जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के डेडीकेटेड एईआरओ की बैठक ली। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सके, इसके लिए जागरूकता की गतिविधियां सतत रूप से आयोजित की जा रही हैं। इनके आयोजन में समर्पित एईआरओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि समर्पित एईआरओ स्वीप से जुड़े 21 विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से समन्वय बनाए रखें तथा जिला मुख्यालय से दिए गए निर्देशों की ब्लॉक तथा ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने संकल्प पत्र भरवाने तथा सतरंगी सप्ताह के दौरान होने वाले विभिन्न आयोजनों की तैयारियों की समीक्षा की। स्वीप प्रभारी ने इससे पहले डीओआईटी सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और अब तक आयोजित स्वीप गतिविधियों की समीक्षा की।