विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। लोकसभा चुनाव में धन एवं मादक पदार्थों के गैरकानूनी इस्तेमाल एवं परिवहन के खिलाफ सघन जांच अभियान जारी है। चुनाव व्यय अनुवीक्षण के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन उडनदस्ते एवं स्थैतिक निगरानी दल 24 घंटे सक्रिय हैं।
30 मार्च तक 26 लाख से अधिक मूल्य की नकदी एवं अन्य पदार्थ जब्त
चुनाव व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ की प्रभारी अधिकारी श्रीमती तूलिका सैनी ने बताया कि चुनाव अधिसूचना जारी होने की दिनांक से 30 मार्च तक उडनदस्ते एवं स्थैतिक निगरानी दल द्वारा जांच में 26 लाख से अधिक मूल्य की नकदी एवं अन्य वस्तुएं जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान सभी नागरिकों को सलाह दी जाती है कि चुनाव अवधि में 50 हजार रुपये से अधिक नकद राशि लेकर परिवहन ना करें। अतिआवश्यक होने पर नकद राशि के संबंध में सम्पूर्ण दस्तावेज यथा बैंक स्टेटमेंट, नकद प्राप्ति का स्त्रोत एवं राशि के व्यय का प्रयोजन इत्यादि के संबंध में साक्ष्य दस्तावेज साथ में रखें ताकि जांच के दौरान उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी दल के समक्ष वांछित दस्तावेज प्रस्तुत किये जा सकें।
उन्होंने ने बताया कि बिना बिल के किसी भी प्रकार की कीमती धातु, रत्न, आभूषण या अन्य किसी प्रकार की सामग्री इत्यादि का परिवहन न करें। साथ ही ऐसी किसी भी अवैध वस्तु यथा अवैध शराब, अफीम, चरस, गांजा, हथियार इत्यादि का न तो उपयोग करें न ही परिवहन करें। 50 हजार रुपये से अधिक राशि पायी जाने पर जब्त की जा सकती हैं तथा अवैध वस्तु पाए जाने पर जब्ती के साथ-साथ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किए जाने का भी प्रावधान है।
जिला शिकायत समिति के समक्ष कर सकते हैं जब्ती के खिलाफ अपील
श्रीमती तूलिका सैनी ने बताया कि यदि किसी आमजन की उड़नदस्ता अथवा स्थैतिक निगरानी दल द्वारा नकदी अथवा अन्य वस्तुओं की जब्ती हुई है तो नकदी की रिलीज कार्यवाही हेतु जिला स्तर पर गठित जिला शिकायत समिति के समक्ष अपना पक्ष रख सकते हैं, जिसके लिए संयोजक नोडल अधिकारी, चुनाव व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, कक्ष संख्या 110, पीडब्ल्यूडी डाक बंगला, खासा कोठी के पास, जयपुर (ईमेल आईडी – oiceemcellage2023@gmail.com) में सम्पर्क किया जा सकता है।