विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा व जीव रक्षा संस्थाओं के प्रतिनिधि मण्डल ने बीते गुरूवार को जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि से मिले मुलाकात की और उन्हें बताया कि बीकानेर जिले जिला क्षेत्र की रोही के ग्राम- गंगापुरा, नोखा, दैया, जयमलसर में सौर ऊर्जा प्लांट लगवाने के लिए अंधाधुंध राज्य वृक्ष हरि खेजड़ियों की कटाई का कार्य सौर ऊर्जा कम्पनी फर्जी एग्रीमेंट के माध्यम से करवा रही हैं इस कार्य को रोका जाये। खेजड़ियों की कटाई पूर्णतया बंद हो, हाईकोर्ट का आदेश हैं। महासंघ ने कहा कि आप बीकानेर जिला कलक्टर पद पर आसीन हैं आपका कर्तव्य बनता है। इस परजिला कलक्टर ने प्रतिनिधि मण्डल से कहा कि खेजडिया कटेगी, आपको खेजड़ी की कटाई रोकने का किसने ठेका दिया हैं।
अ.भा.बि.महासभा के युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष जयसुखराम सिगड जीव रक्षा संस्था के मोखराम धारणिया, राजाराम भाम्भू ने बताया कि गुरू जाम्भौजी की अमृत वाणी उन्नतीस नियमों सद्धातो (सिर सांठे रूख रहे, तो भी सस्तो जाण) पर चलते हुए सम्बत 1787 में आज से 290 वर्ष पहले माता अमृता देवी बिश्नोई के नेतृत्व में 363 नर नारी पुरूषों ने जोधपुर के खेजड़ली ग्राम में अपना बलिदान देकरके वृक्षो को बचाया। जिसका इतिहास गवाह हैं। कलक्टर के इस व्यवहार से नाराज बिश्नोई महासभा ओर जीव रक्षा संस्थाओं ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन लिख अपना रोष प्रकट किया है साथ ही मामले से जुडे तथ्यों से राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजलाल शर्मा को अ.भा.बि. महासभा द्वारा लिखित ज्ञापन से अवगत करवाया।
बीकानेर जिले के सभी 36 कॉम के पर्यावरण प्रेमी जीव रक्षा संस्थाओं के पदाधिकारियों सदस्यों सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों सदस्यों समस्त बिश्नोई समाज में भारी आक्रोश हैं। सामाजिक संगठनों ने चेतावनी देत हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल कार्यवाही कर खेजड़ियो के बचाने एवं अमर शहीदों को अपमानित करने वाली बीकानेर जिला कलक्टर के खिलाफ आज शाम तक कार्यवाही नहीं की जाती है औरजिला कलेक्टर को नहीं हटाया गया तो सोमवार से अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा व खेजडली बचाओं संघर्ष समिति व सभी जीव रक्षा संस्थाओं के तत्वाधान में जिला कलेक्ट्रेट बीकानेर के सामने जन आन्दोलन एवं धरणा प्रारम्भ किया जायेगा। जिसकी जिम्मेवारी राज्य सरकार व जिला प्रशासन की होगी।