गत लोकसभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर विशेष गतिविधियां

सैलून और फ्लोर मिल्स पर दिलाई मतदान की शपथ, किया जागरूक


विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। गत लोकसभा चुनाव के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता की सघन गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इस दौरान महिला मतदान प्रतिशत वृद्धि पर सर्वाधिक ध्यान दिया जा रहा है। यह गतिविधियां 30 मार्च को प्रारंभ हुई। इस श्रंखला में मंगलवार को इन क्षेत्रों की हेयर सैलून और फ्लोर मिल्स आदि में मतदाताओं को मतदान से जुड़ी जानकारी दी गई और मतदान की शपथ दिलाई गई। लक्षित वर्ग को चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं की सुविधा के लिए जारी किए गए विभिन्न ई-टूल्स एवं सुविधाओं के बारे में बताया गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी सोहन लाल ने बताया कि कार्यक्रमों की इस श्रंखला में 3 अप्रैल को परचून और उचित मूल्य की दुकानों पर मतदाताओं से चर्चा एवं मतदान की शपथ होगी। चार अप्रैल को युवा मतदाताओं द्वारा साइकिल रैली एवं बाइक रैली निकाली जाएगी। पांच अप्रैल को सार्वजनिक स्थान, पीपल गट्टा, चौपाल पर चर्चा व मतदान शपथ होगी। आठ अप्रैल को महिलाओं की मेहंदी प्रतियोगिता द्वारा महिला मतदाताओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। नौ अप्रैल को सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से युवाओं को मतदान हेतु प्रेरित किया जाएगा। बारह अप्रैल को पोस्टर, बैनर, स्लोगन, दीवारों पर नारा लेखन के माध्यम से जन जागरूकता के कार्यक्रम होंगे। तेरह अप्रैल को मतदान केन्द्रों पर एक शाम लोकतंत्र के नाम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा । पंद्रह अप्रैल को मनरेगा श्रमिकों एवं अन्य कामगारों को मतदान की शपथ दिलाई जाएगी।