कैमेस्ट्री गुरू शान्तनु सर के नए बैच में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ, क्लिक कर पढिये पूरे समाचार

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर जिले से कैमेस्ट्री विषय में सैकड़ों विद्यार्थियों का नीट प्रतियोगी परीक्षा में चयन करवाने वाले विख्यात एवं अनुभवी शिक्षक शांन्तनु सर का नया बैच आज गुरूवार से शुरू हो रहा है, इस बैच में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। शान्तनु सर द्वारा कक्षा 11 का पहला बैच तथा कक्षा 12 का दुसरा बैच प्रारम्भ किया जा रहा है। इन बैचेज में प्रवेश संबंधित अधिक जानकारी के लिए 9772828772 मोबाइल नंबर पर सीधे संपर्क किया जा सकता है।

शांतनु सर के बैच में नीट यूजी 2023 तथा जेईई में इन बच्चों का हुआ चयन

शान्तनु सर के वर्ष 2023 के कैमेस्ट्री बैच के नीट यूजी में यश साधवानी का एसपीएमसी बीकानेर, आशुतोष गौतम का जेएलएनएम अजमेर, हरि किशन सिंवर जेएनएम रायपुर, हर्षित सत्यानी का जीएमसी झालावाड़, सुयश गोगला का जीएमसी पाली, युवराज सिंह का जीएमसी, श्रीगंगानगर, नील प्रजापत का जीएमसी बाड़मेर में चयन हुआ है, वहीं हर्षवर्धन सिंह जोरवाल का आईआईटी रूड़की, मयंक अग्रवाल का आईआईटी जोधपुर, अमी घई को आईआईटी जोधपुर, पूनित वैश्वानी का आईआईटी भोपाल, तथा धीरज कोचर का एनआईटी सुरत में चयन हुआ है।