विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.पंचायत समिति कोलायत के ग्राम पंचायत भाणे का गांव में आज SVEEP मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गतिविधियों की गई। जिसमे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों द्वारा मॉक पोल एवं मतदान प्रणाली का प्रदर्शन किया।
इसी क्रम में गांव के युवा मतदाताओं की तरफ से मोटरसाइकिल दो पहिया वाहन रैली निकाल कर अधिक से अधिक मतदान करने की जागरूकता पैदा की गई। इस रैली में 55 दो पहिया वाहन चालक युवाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
जिसमें ब्लाक मुख्य शिक्षा अधिकारी कैलाश, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश बिका, पंचायत समिति के सहायक विकास अधिकारी मुल्तान पवार एवं भवानी सिंह, कनिष्ठ सहायक संजय चौधरी व अन्य समस्त ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं युवा भी सम्मिलित रहे।