विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार सोमवार को जिले भर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और साथिन सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने मतदान की मेहंदी सजाई। इस दौरान केंद्रों पर उत्सव सा माहौल रहा। मतदान के रंगोली के साथ मतदान की शपथ भी ली गई।आंगनबाड़ी केंद्रों की महिलाओं को विभिन्न मोबाइल ऐप्स के बारे में बताया गया। इन कार्यक्रमों में स्कूलों और कॉलेजों की छात्राओं ने भी भागीदारी निभाई। ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम पांचू में हुआ। नोखा और पांचू ब्लॉक की सीडीपीओ मंजू सोनी ने बताया कि नोखा के 173 आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं पांचू के 138 आंगनबाड़ी केंन्द्रों पर बच्चों के अभिभावकों के साथ मतदाता जागरूकता को लेकर आम बैठक आयोजित हुई।
इस दौरान उनको भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान हेतु प्रेरित किया गया और 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हेतु उनको शपथ दिलाई गई। बैठक के दौरान आदर्श आचार संहिता के बारे में उनका जानकारी दी गई और टोल फ्री नंबर 1950 और चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने की स्थिति में सूचना के लिए सी-विजिल ऐप के बारे में भी बताया समझाया गया। सोनी ने बताया कि मतदान केंन्द्रों पर मतदान की मेहंदी कार्यक्रम के दौरान हाथों पर जागरूकता से जुड़े संदेश मांडे गए। माई वोट, माई राइट, मेरा वोट मेरा अधिकार के माध्यम से महिलाओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया। वहीं लूणकरणसर में किसनासर एवं नाथवाना के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियां आयोजित हुई।
सीडीपीओ निर्मला दुबे ने बताया कि किसनासर एवं नाथवाना केन्द्रों पर अभिभावकों को मार्गदर्शिका वितरित की गई। इस मौके पर मतदान की सामूहिक शपथ ली गई। हथेलियों पर मतदान के प्रति प्रेरित करने संदेश उकेरे। रंग बिरंगी रंगोलियों के माध्यम से निर्वाचन आयोग के ऐप, स्वीप, टोल फ्री नम्बर 1950 मांडे गए। कोलायत ब्लॉक के दर्जनों आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप गतिविधियां आयोजित हुई। सीडीपीओ राजेश बीका ने बताया कि सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर आए बच्चों के अभिभावकों को विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया गया।
इस दौरान मतदान की मेहंदी, रंगोली, शपथ, पोस्टर मेकिंग एवं निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं के लिए जारी ई-टूल्स एवं होम वोटिंग आदि सुविधाओं की जानकारी भी दी गई। सोमवार को कोलायत क्षेत्र में बज्जू, तेजपुर, बज्जू खालसा, मोडायत, बरसलपुर, खाखुसर, चक चानी आदि केन्द्रों पर स्वीप गतिविधियों के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया गया।जिला परिषद सीईओ एवं प्रभारी अधिकारी स्वीप सोहन लाल ने बताया कि सरकारी 21 विभागों के सहयोग से जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता की सघन गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिससे प्रत्येक मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाए। सोमवार को कार्यक्रम के दौरान स्कूल के विद्यार्थी, स्टॉफ, आंगनबाड़ी केंद्र के कार्मिक एवं महिलाएं सक्रिय रही।