स्कूलों में सोमवार को भी आयोजित हुई स्वीप गतिविधियां, विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रमों से दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत सोमवार को सरकारी एवं निजी विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई।

विद्यार्थियों ने स्कूलों में रंगोली, पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित किया। शिक्षा विभाग के स्वीप कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी अनिल बोड़ा ने बताया कि राजकीय बालिका विद्यालय जस्सूसर गेट, उच्च माध्यमिक विद्यालय बालिका तेलीवाड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सार्दुल, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम गर्ल्स नाल छोटी सहित कई विद्यालयों में स्वीप के विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। बांग्लानगर स्थित शास्त्री इंग्लिश स्कूल में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता का बोड़ा ने अवलोकन किया।

प्रिंसिपल बीएल प्रजापत द्वारा प्रतियोगिता में अव्वल रहे तीन विद्यार्थियों प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया।
ग्रामीण क्षेत्रों में बज्जू, कोलायत, नोखा की विभिन्न विद्यालयों में स्वीप कार्यक्रम आयोजित हुए।मेंहदी के द्वारा स्वीप प्रतियोगिता, रैली के द्वारा ग्रामीण अंचलों में प्रचार,शपथ आदि के द्वारा मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया।