मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने देगी सरकार,
जिला परिषद् सदस्य धनदे कोरोना मरीजों के सेवा के लिए सदैव तत्पर
विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने कहा कि कोरोना मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की कमी नहीं रहे इसके लिए जिला अस्पताल में पुख्ता प्रबंध किये गये है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना के मरीजों के उपचार के लिए संसाधनों की कमी नहीं रहने देगी एवं हर मरीज का समय पर उपचार हो इसके लिए कटिबद्ध है।
जैसलमेर विधायक ने कोरोना के इस संकट काल में कोरोना से बचने के लिए आमजन से अपील की है कि वे राज्य सरकार द्वारा रेड अलर्ट महामारी-लाॅकडाउन के दौरान जो गाईडलाईन जारी की गई है उसकी पालना करें। उन्होंने लोगों से यह भी आहवान किया कि वे बिना वजह घर से बाहर नहींे निकले, सामाजिक दूरी की पालना करें, बार-बार साबुन से हाथ धोने की आदत डालें ताकि वे कोरेाना संक्रमण से बच सकें।
युवा उद्यमी, समाजसेवी, जिला परिषद् सदस्य हरीश धनदेव कोरोना महामारी के दौर में कोरोना मरीजों की सेवा के लिए जुटे हुए है एवं वे अस्पतालों में भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम भी पूछकर उनके उपचार व्यवस्थाओं का समय-समय पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे के निर्देशों की पालना में जायजा ले रहे है एवं स्वयंसेवी संस्थाओं एवं भामाशाहों के सहयोग से मरीजों के उपचार के लिए आॅक्सीजन सिलेण्डर के साथ ही आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटर उपलब्ध कराने में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे है।
उन्होंने मंगलवार को भी जिला अस्पताल का भ्रमण कर अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की कुशलक्षेम पूछी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से उनको दिये जा रहे उपचार की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना की।