आरसेटी की प्रशिक्षणार्थी बालिकाओं ने ली शत प्रतिशत मतदान की शपथ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान विभिन्न ट्रेड्स का प्रशिक्षण ले रही छात्राओं ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली। बालिकाओं ने रंगोली सजाई और दूसरों को प्रेरित करने का संकल्प भी लिया। इस दौरान स्वीप सह प्रभारी हरिशंकर आचार्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, स्वीप सेल केगोपाल जोशी ने मतदान से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अग्रणी बैंक यदुनंदन नारायण व्यास एवं संस्था निदेशक दिनेश कुमार जैन मौजूद रहे। एलडीएम व्यास ने एसबीआई द्वारा करवाई जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आरसेटी और राजीविका के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं।राजीविका के जिला प्रबंधक मणि शंकर हर्ष ने मतदान से संबन्धित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की। श्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। संस्था निदेशक दिनेश कुमार जैन ने आभार जताया। कार्यक्रम का आयोजन सना मिर्ज़ा और संचालन कपिल पुरोहित द्वारा किया गया।