अभिप्रेरणा कोचिंग में करियर काउन्सलिंग सेमिनार तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित

एपी शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप टैस्ट में उत्तीर्ण बच्चों ने जीते विभिन्न उपहार

स्कॉलरशिप टैस्ट में उत्तीर्ण बच्चों को मिलेगी अभिप्रेरणा कोचिंग की ट्युशन फीस में छूट

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आईटीआई सर्किल पर नीट व जेईई की तैबीकानेर शहर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अभिप्रेरणा करियर इंस्टिट्यूट मे 7 अप्रैल को हुए एपी शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप टेस्ट के पुरस्कार वितरण समारोह व करियर काउन्सलिंग सेमिनार का कार्यक्रम आयोजिन हुआ। सेमिनार के दौरान अकादमिक निदेशक एम.पी. सिंह सर ने आईआईटी और नीट मे चयनित बच्चों को सम्मानित किया, तथा अभिभावकों को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के शैक्षणिक निदेशक डॉ. अनिल हर्षा सर ने संबोधित करते हुए बच्चों को नीट व जईई कि तेयारी को अंतिम 20 दिनों मे प्रभावशाली तरीके से कैसे किया जाए इस बारे मे बेहतरीन टिप्स बताकर रोचक तथ्य साझा किये। सर ने बताया की 18 मार्च को NEET 2024 के लिए एम पी सर फिजिक्स की मैराथन क्लास लेंगे |

अभिप्रेरणा के प्रबंधन निदेशक वीरेन्द्र सिंह भाटी के द्वारा स्कॉलरशिप टेस्ट के पुरस्कार का वितरण किया गया जिसमे प्रथम स्थान आदित्य सिंह चौहान ने हासिल किया। चौहान ने 21 हज़ार का नगद पुरस्कार जीता ।इस प्रतियोगिता में दुसरा स्थान धनपाल ने हासिल किया और 10 हज़ार का नगद पुरस्कार जीता और दिव्यांशी बारुपाल ने तृतीय हासिल करके 5 हज़ार का नगद पुरस्कार जीता । इसके अतिरिक्त 20 बच्चों को स्मार्टवॉच , 45 को मोमेन्टो व 85 को मैडल तथा सर्टिफिकेट प्रदान किये गए । 10वीं ,12वीं पास आउट छात्र – छात्राएं निःशुल्क करियर काउन्सलिंग के लिए संस्थान के मोबाइल नंम्बर 9145838080,7300076105 पर कभी भी सम्पर्क कर सकते है.