विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद अंगुली पर लगी स्याही दिखाने पर क्राफ्टी बेली तिलक नगर में मतदान कर चुके लोगो को अंगुली पर लगी स्याही दिखाने पर 10 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी।
क्राफ्टी बेली के मोहसिन ख़ान ने बताया की लोकतंत्र को मज़बूत बनाने में प्रत्येक मतदाता का अहम योगदान है। इस नवाचार के माध्यम से मतदाता प्रेरित होंगे और मत प्रतिशत में वृद्धि होगी।
फ़ैशन डिज़ायनर निलोफ़र ख़ान ने बताया कि क्राफ्टी बेली में मतदान कर चुके लोगो को छूट दी जा रही है। लोगो को अपनी अंगुली पर लगी स्याही दिखानी होगी जिसके बाद उन्हें 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह विशेष छूट क्राफ्टी बेली में मतदान दिवस यानी 19 अप्रैल तक रहेगी।