मैथ्स गुरू भंवर चारण सर क्लासेज में दसवीं क्लास के मैथ्स का नया बैच आज से शुरू

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर जिलें में करीब 15 वर्ष से गणित विषय के अनुभवी एवं प्रतिष्ठित शिक्षक तथा 500 से अधिक आईआईटीयन्स के मैण्टर रह चुके भंवर चारण सर द्वारा CBSE एवं RBSE बोर्ड से दसवीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए नया बैच सोमवार सांय 5 बजे से शुरू किया जा रहा है। भंवर चारण सर ने बताया कि यह नया बैच जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित 4 ई सेक्टर आदर्श विद्या मंदिर परीसर में मैथ्स बाय चारण सर क्लासेज में शुरू किया जा रहा है. इस बैच में दसवीं परीक्षा की श्रेष्ठ तैयारी के साथ आईआईटी की तैयारी करने की इच्छा रखने वाले बच्चों की नींव मजबूत की जाएगी, इसके अतिरिक्त मैथ्स ऑलम्पियाड और एनटीएसई की तैयारी भी करवायी जाएगी। चारण सर की क्लासेज में बच्चों के लिए विशेष डाउट क्लासेज लगाई जाती है साथ ही कमजोर बच्चों पर विशेष फोकस रखा जाता है। भंवर चारण सर ने बताया कि हमारे यहां नियमित टैस्ट सीरीज के माध्यम से बच्चो का साप्ताहिक मुल्यांकन किया जाता है। इस बैच में प्रवेश संबंधि अधिक जानकारी के लिए 9784729133 तथा 9079167769 मोबाइल नंबर पर सीधे संपर्क किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि इस बैच में प्रवेश लेने वाले प्रथम 20 विद्यार्थियों के परीक्षा शुल्क में 20 प्रतिशत छूट देय होगी।