विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्री वैद्य नाई सैन समाज की दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगवार को हुआ । श्री सेन समाज ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री अशोक परिहार ने बताया की 30 अप्रैल को महिला खेलकूद प्रतियोगिता एवं 1 मई को पुरुष खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे मैदान में किया जाएगा। पुरुष खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन खेल प्रमुख विजय जी सोनगरा एवं पूनमचंद जी राठौड़ के निर्देशन में सम्पन्न किया जायेगा ।
आज “श्री सैन भवन“ शीतला गेट के बाहर, महिला खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत सीनियर एवं जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें 50 मीटर 100 मीटर 200 मी., म्यूजिकल चेयर ,चम्मच दौड़ एवं रस्सा-कस्सी के खेल संपन्न हुए।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर महिला खेल प्रमुख श्रीमती ज्ञाना कच्छावा ने अपने संयोजन में समस्त खेल संपन्न करवाएं । समाज की समस्त मातृशक्ति ने खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस अवसर पर सेन समाज के अध्यक्ष विनोद सेन, ट्रस्ट के सदस्य लोकेश जी सोनगरा, अरुण जी राठौड़, दीपक जी परिहार, शेखर जी राठौड़, मनमोहन जी परिहार एवं संरक्षक ओम प्रकाश जी परिहार, किशन जी परिहार एवं राजकुमार जी सोनगरा उपस्थित रहे । आज के आयोजन में समाज के युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा । खेलकूद प्रतियोगिता के पश्चात महिलाओं को अल्पाहार करवाया गया । उपाध्यक्ष अशोक परिहार ने बताया की कल दिनांक 1 ,मई को पुरुष वर्ग की 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर दौड़ जूनियर तथा सीनियर वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।
इस अवसर पर समाज के सभी बंधु /भगिनी से निवेदन किया गया है, की खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र से लेकर समापन सत्र तक सभी उपस्थित रहे।