विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.राष्ट्र सेविका समिति, बीकानेर महानगर के तरुणी विभाग की तरफ से सादुल स्पोर्टस स्कूल मैदान में पतंग बाजी की प्रतियोगिता रखी गई ।
लगभग 80 तरुनियों एंव महिलाओं ने इसमें हिस्सा लिया और पहली बार इतने बड़े समूह में बालिकाओं ने मिलकर पतंग उड़ाई।
महानगर कार्यवाहिका ममता पुरोहित ने बताया कि बालिकाओं में गजब सा उत्साह था पतंग बाजी के साथ-साथ रस्साकसी एंव अन्य खेल भी खेले गए । श्रीमती शालिनी शर्मा, डॉ. अंजु गर्ग एवं श्रीमती पियूष विग ने जज की भूमिका निभाई ।
महानगर कार्यकारिणी मीनाक्षी सोनी, सर्विका मिमानी , निकिता स्वामी, आंकाक्षा पुरोहित ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।महिलाओं ने भी खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
गुंजन को सर्वश्रेष्ठ पतंगबाज घोषित किया गया। शगुन शर्मा ने द्वितीय व सोनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । साथ ही अन्य खेलों में भी विजेता रहे।