विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को सिरोही नस्ल की 40 बकरियों में फड़किया रोग (एंटरोटॉक्सिमिया) से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन किया गया।
कृषि महाविद्यालय बीकानेर के पशुधन उत्पादन एवं प्रंबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर डॉ एन.एस.दहिया ने बताया कि कुलपति डॉ अरूण कुमार के निर्देशन में कृषि विज्ञान केन्द्र बीकानेर के समन्वित कृषि प्रणाली प्रोजेक्ट के तहत सिरोही नस्ल की 40 बकरियों की यूनिट में बुधवार को फड़किया रोग (एंटरोटॉक्सिमिया) से बचाव हेतु वैक्सीनेशन किया गया। साथ ही कुछ बीमार बकरियों का इलाज भी किया गया। पशुपालन विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई गई वैक्सीन को राजुवास से आए पशु चिकित्सकों की टीम ने वैक्सीनेशन किया।