एसएसबी में मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय से संबंद्ध सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया। एसएसबी अधीक्षक डॉ. सोनाली धवन की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस.पी. मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. गुजंन सोनी रहे. इस दौरान सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के सभी डॉक्टर्स उपस्थित रहे। सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक नर्सिंग अधीक्षक सीमा कुमारी, नर्सिंग सुपरवाईजर एवं समस्त नर्सिंग कर्मचारी, रेडियोलॉजी विभाग कर्मचारी, फार्मासिस्ट वार्ड बॉय, सफाई कर्मचारी व सुरक्षा प्रहरी नें उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाया। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने यहाँ पर कार्यरत समस्त नर्सेज अधिकारीयों को नर्सेज दिवस की शुभकामनाए दी एवं भविष्य में मरीजों की सेवा को परम धर्म मानकर कार्य करने की सलाह दी,तथा नर्सेज की सुविधाओं में विस्तार हो इसके लिए सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में क्रेच की स्थापना करना भविष्य में सुरक्षा की दृष्टी से सी.सी.टी.वी द्वारा नर्सेज की सुरक्षा में विस्तार करना तथा ब्लू कोड को रविवार से ही सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में लागू करने की अनुसंशा की साथ ही नर्सेज हित की समस्त कार्यों को प्राथमिकता से करने का आश्वासन दिया। अधीक्षक डॉ. सोनाली धवन ने भी सभी को नर्सेज दिवस की शुभकामनाएं दी तथा सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की सुविधाओं में विस्तार हो इसके लिए हर संभव प्रयास एवं सहयोग के लिए आश्वस्त किया। इसी क्रम में आयोजन में उपस्थित समस्त विभागाध्यक्ष एवं चिकित्सकों नें सभी कर्मचारियों को संबोधित किया तथा अपने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में नर्सिंग अधिकारी गिरधर स्वामी का मंच संचालन तथा सुरेशकान्त आचार्य, महावीर सारण, इंदरजीत बेनीवाल, मनोज पाण्डेय, सोजिमोल कुरियन, सुमित्रा देवड़ा आदि समस्त नर्सिंग अधिकारीगण का सहयोग रहा।