विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर. पक्षियों को भीषण गर्मी में राहत देने के लिए परिंडा बांध कर संदेश दिया है। बुधवार को मेघवाल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर में परिंडा बांधा। साथ ही उन्होंने आमजन से भी अधिक से अधिक मात्रा में परिंडे बांधने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमें मानव जीवन मिलने के साथ साथ कई दायित्व भी मिले हैं इनमें सबसे बड़ा दायित्य पशु पक्षियों के कल्याण का है। मूक पक्षियों को इस भीषण गर्मी में हमारी और से ये छोटा सा प्रयास उनके लिए जीवन दायक हो जाता है। हमें मानवीय पहलुओं पर भी कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए बेज़ुबान पशु पक्षियों के चारे -पानी की व्यवस्था करना हमारा धर्म है। उन्होंने समस्त कार्मिकों से सार्वजनिक स्थलों पर परिंडे लगवाने व घर- घर परिंडा लगाने का आह्वान भी किया।