अभिप्रेरणा कोचिंग के छात्र-छात्राओं ने 12वीं बोर्ड परिणाम में लहराया परचम

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  बीकानेर जिले की अग्रणी शिक्षण संस्थान अभिप्रेरणा कॅरियर इंस्टिट्यूट ने सोमवार को जारी हुए राजस्थान बोर्ड के परिणाम मे सफलता का परचम लहराया है.

संस्था के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि कुल 60 छात्र छात्राओं में से 30 छात्र छात्राओं ने पीसीबी व पीसीएम में 90 प्रतिशत से ज़्यादा अंक प्राप्त किये है | अकादमिक निदेशक एम पी सिंह सर ने बताया कि पीसीबी ग्रुप की छात्रा अनुराधा सिंह राठौर ने 98 प्रतिशत प्राप्त कर संस्थान टॉपर बनी हैं | आपको बता दे की संस्था की छात्रा अनुराधा का कक्षा 12वीं के साथ नीट 2024 में मे चयन होने जा रहा है.

अभिप्रेरणा के शैक्षणिक निदेशक अनिल हर्षा सर ने बताया कि पीसीएम ग्रुप के आदित्य सिंह चौहान ने इन विषयों में 94 प्रतिशत प्राप्त करके संस्था टॉप करने के साथ जेईई मैंस 2024 परीक्षा में भी बीकानेर टॉप किया है | हर्षा सर ने बताया कि उनकी छात्रा दीपिका बिश्नोई ने बायोलॉजी विषय में 100 मे से 100 पूर्ण प्राप्तांक और नीट 2024 में 667 प्राप्ताँक हासिल किये हैं |

अभिप्रेरणा संस्थान मे 23 मई गुरुवार से कक्षा 11वीं, 12वीं व टारगेट के नये बैच प्रारंभ हो रहे है. इन बैच मे प्रवेश सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए 09468940198, 9145838080 मोबाइल नंबर पर सीधे सम्पर्क किया जा सकते एवं आईटीआई सर्किल, जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित कार्यालय मे भी संपर्क किया जा सकता है।