विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बुधवार को पुस्तकालय दिवस के अवसर पर प्रातः पक्षियों के लिए पेड़ों के
पास परिण्डे लगाने का कार्य राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय (म्यूजियम परिसर) में किया जाएगा। पुस्तकालय दिवस पर बागेश्वरी साहित्य कला सांस्कृतिक विरासत संस्थान बीकानेर एवं राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय के संयुक्त तत्त्वावधान में पुस्तकालय में आने वाले नियमित पाठक गण विशेषतः प्रतियोगी परीक्षार्थियों के हितार्थ एक विचार गोष्ठी का आयोजन 10ः30 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा। पुस्तकालयाध्यक्ष विमल कुमार शर्मा एवं संस्था के अब्दुल शकुर सिसोदिया बीकानेरी ने बताया कि शहर के प्रतिष्ठित डॉ. गौरव बिस्सा (मोटिवेशनल स्पीकर) सहित वक्तागण हिस्सा लेकर छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु अपने अनुभवों को साझा करेगें।
कार्यक्रम में राजेन्द्र जोशी, राजाराम स्वर्णकार व डॉ. अजय जोशी सहित आए हुए विशेषज्ञ बच्चों से संवाद कर उनकी जिज्ञासा ओर शंकाओं का समाधान करते हुए जीवन में पुस्तकों के महत्त्व पर अपनी बात रखेगें।