विनय एक्सप्रस समाचार, बीकानेर। साइबर अपराध से जुड़ी जागरूकता संबंधित जानकारियों के क्रम में रविवार को बीकानेर पुलिस ने आज दिनांक 26 मई 2024 को उत्सव होटल बीकानेर में आयोजित यू ट्यूब ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत साइबर जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की गई.
इस कार्यक्रम में बीकानेर और अन्य शहरों से पधारे लगभग 50 यू ट्यूबर थे जो youtube चैनल के प्रबंधन की तकनीकी जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए ।इसी कार्यक्रम में मानाराम गर्ग RPS , ने साइबर अपराध क्या है और वर्तमान में किस प्रकार के साइबर अपराध हो रहे हैं , की जानकारी प्रदान की। गोविंद व्यास पुलिस निरीक्षक ने सभी प्रतिभागियों को महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष जागरूकता की वीडियो बनाने के लिए प्रेरणा देते हुए कहा कि ऐसे वीडियो यदि सभी के लिए उपयुक्त होंगे तो हम इन्हें हमारे पुलिस विभाग के सोशल मीडिया पर भी साझा करेंगे । प्रोग्रामर शिवकुमार शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को साइबर ठगी होने पर जारी हेल्पलाइन 7877045498 नंबर और उसकी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए निवेदन किया कि अपने वीडियो में इन नंबरों को अंतिम में अवश्य बताएं ताकि आम जन को साइबर क्राइम होने पर तुरंत सहायता मिल सके । कार्यक्रम की समाप्ति पर सुमित शर्मा और आर0 जे0 रोहित द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया.
देखें फोटोज :