विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू । चूरू लोकसभा सीट के नतीजे सामने आ गए हैं. इस चुनाव में बीजेपी की ओर से देवेन्द्र झाझड़िया और कांग्रेस की तरफ से राहुल कस्वां मैदान में थे. दोनों के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही थी.
चूरू लोकसभा सीट के नतीजे सामने आ गए हैं. राहुल कस्वां ने बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र झाझरिया को 72 हजार 737 वोट से हरा दिया है. कांग्रेस के राहुल कस्वां को 7 लाख 28 हजार 211 और भाजपा के देवेंद्र झाझरिया को 6 लाख 55 हजार 474 वोट मिले हैं. बता दें कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में राहुल कस्वां ने कांग्रेस के प्रत्याशी रफीक मंडेलिया को 3 लाख 34 हजार 402 वोट से हराया था. इस चुनाव में बीजेपी की ओर से देवेन्द्र झाझड़िया और कांग्रेस की तरफ से राहुल कस्वां मैदान में थे. दोनों के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही थी. लेकिन परिणाम कांग्रेस के विपरीत आए हैं.
ये रहे थे 2019 लोकसभा के परिणाम
लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम में चुरु सीट से बीजेपी के प्रत्याशी राहुल कस्वां ने कांग्रेस के प्रत्याशी रफीक मंडेलिया को 3 लाख 34 हजार 402 वोट से हराया था. जो बहुत बड़ा मार्जिन था. राहुल कस्वां को 7,92999 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के रफीक मंडेलिया को 4,58597 वोट मिले थे. 2014 में राहुल कस्वां ने यहां पर बसपा प्रत्याशी अभिनेष महर्षि को हराया था.