विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने सभी उपखंड अधिकारियों और विकास अधिकारियों को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के द्वितीय चरण में गांवों को चयन करने के संबंध में निर्देश दिए हैं। इस संबंध में जारी आदेश अनुसार सभी उपखंड और विकास अधिकारियों को
ग्राम चयन करने की सूचना निर्धारित फार्मेट में 21 जून तक आवश्यक रूप से भिजवानी होगी।
जिला कलेक्टर श्रीमती वृष्णि ने बताया कि एमजेएसए 2.0 के द्वितीय चरण हेतु वर्ष 2024- 25 में गांवों का चयन कर इसकी क्रियान्वति वर्ष 2025 -26 ( माह जून 2026) तक पूर्ण की जानी है। योजना के तहत जिले के प्रत्येक ब्लॉक में एक परियोजना या क्लस्टर (करीब 5000 से 8000 हेक्टेयर क्षेत्रफल) का चयन किया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने बताया कि गांव के चयन में राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति द्वारा अनुमोदित परियोजनाओं में चयनित गांव, जल ग्रहण आधारित बजट घोषणा वाले क्षेत्र को प्राथमिकता रखी जाएगी । चयन करने के लिए विभिन्न बिंदुओं के अनुरूप अंक निर्धारित किए गए हैं जिनके आधार पर गांव का चयन करना होगा। गांवों को समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में अधिक जनसंख्या वाले गांवों को प्राथमिकता दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बजट घोषणा वर्ष 2024- 25 के अनुसार मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन 2.0 के तहत प्रदेश में अगले 4 वर्षों में 20 हजार गांवों में 5 लाख वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर्स बनाए जाएंगे।