विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के आदेशों की पालना में केंद्रीय कारागृह बीकानेर में नशा मुक्ति संवाद कार्यक्रम व नशे के दुष्प्रभाव के प्रति बंदीयों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा जिला अस्पताल में तंबाकू मुक्ति उपचार एवं परामर्श केंद्र में कार्यरत साइकोलॉजिस्ट काउंसलर किशोर गॉड के द्वारा तंबाकू उपयोग करने वालों को एनआरटी वितरण की गई वह तंबाकू का उपयोग नहीं करने व उसकी दुष्प्रभाव की जानकारी भी प्रदान की गई ।
जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार श्री रविंद्र सिंह शेखावत, कमल कुमार पुरोहित, देवी दान चारण व पुलिस विभाग के ईश्वर सिंह ए एस आई व कपिल कुमार कांस्टेबल द्वारा व्यास कॉलोनी आदि स्थानों पर कोटपा अधिनियम 2003 की धारा 4 के अंतर्गत च चालान की कार्रवाई की गई व दुकानों को समझाइश कर तंबाकू का विज्ञापन नहीं करने की सलाह दी गई। साथ ही शिक्षण संस्थानों के १०० गज के दायरे में तंबाकू विक्रय नहीं करने की भी जानकारी देते हुए चलानीग की कार्रवाई की गई ।