युवाओं के मसीहा के रूप में सदैव पूजनीय रहैंगे राजीव गांधी -यशपाल गहलोत
विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री राजीव गांधी जी की 30 वी पुण्यतिथि पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया| इसके साथ ही सेटेलाइट अस्पताल में मरीजों के लिए सेनेटाइजर मास्क और स्टीमर भेंट किये गए
राजीव गांधी जी के तेल चित्र पर पुष्पहार अर्पित करते हुए काबीना मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि आज कोरोना संक्रमण काल एक दूसरे का सहयोगी बनने का है जैसा राजीव गांधी जी सबको साथ लेकर सबके लिए सोचते थे ठीक उसी तरह हमको आज एक दूसरे का सहयोगी बनना है ताकि कोरोना संक्रमण पर विजय पा सके इस अवसर पर डॉ कल्ला ने कहा कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में अखिल भारतीय और प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा राजस्थान में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रदेशभर में कोरोना से निपटने हेतु आवश्यक संसाधनों को जिला कांग्रेस और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा आम जनता को समर्पित करने के कार्य हुए । उन्होंने आह्वान किया कि कोरोना महामारी के प्रत्येक व्यक्ति मास्क का आवश्यक रूप से उपयोग करें तथा सामाजिक दूरी की पालना करें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी नागरिक मुख्यमंत्रीचिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। यह सरकार की महत्वकांक्षी योजना है तथा कोरोना व अन्य गंभीर बीमारियां भी इस बीमा में कवर होगी।
राजीव गांधी जी के चित्र पर पुष्पाहार और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि भारत को 21 वी शताब्दी में सबसे सशक्त और ताक़तवार देश बनाने में राजीव गांधी जी का अहम रोल रहा है उन्होंने भारत में संचार क्रान्ती की शुरआत करते हुए तकनीक का बेहतरीन उपयोग भारत के युवा कैसे कर सके उसके लिए कार्यक्रम बनाये|आज भारत के युवा जिस तरह से तकनीक के क्षेत्र में अपना रुतबा पूरे विश्व मे फैला रहे है यह राजीव गांधी जी के दूरगामी सोच का परिणाम है| इसी के चलते राजीव गांधी जी युवाओं के मसीहा के रूप में सदैव पूजनीय रहेंगे
प्रदेश सचिव जिया उर रहमान आरिफ तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आधुनिक भारत के लिए राजीव गांधी जी का कार्यकाल एक मिशाल के तौर पर याद किया जाएगा|साथ ही देश के युवाओं के लिए एक नए भारत की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए भी राजीव गांधी जी याद किये जाते रहेंगे|
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि दोनों कार्यक्रमो में जिला उपाध्यक्ष दिलीप बांठिया अयूब अली सोढा महासचिव अनिल कल्ला, ललित तेजस्वी, सुमित कोचर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़, मुमताज़ शेख उमा सुथार,राहुल जादुसंगत सहित कांग्रेसजन मौजूद थे