होटल के पास खड़े ट्रक से 3972 किलो से अधिक डोडा पोस्त किया बरामद
जब्त मादक पदार्थ की करीब 6 करोड़ रुपए है कीमत
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर/बाड़मेर। बाड़मेर जिले की डीएसटी व थाना सदर पुलिस की टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई कर नेशनल हाईवे पर एक होटल के पास खड़े ट्रक से 39 क्विंटल 72 किलो 820 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 6 करोड़ रुपए है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि डीएसटी के हैड कांस्टेबल प्रेमाराम को सूचना मिली कि अवैध डोडा पोस्त से भरा गुजरात नंबर का ट्रक नेशनल हाईवे पर मनवार होटल के पास खड़ा है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस के सुपरविजन एवं डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह एसआई व एसएचओ सदर सत्य प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम सूचना के अनुसार नेशनल हाईवे 68 पर कुर्जा फाटा से आगे मनवार होटल पर पहुंची। जहां लावारिस खड़े ट्रक की तलाशी ली तो उसमें रखें 184 कट्टों में 39 क्विंटल 72 किलो 820 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला।
ट्रक के केबिन की तलाशी में पुलिस को ड्राइवर सीट के पास ट्रक के रजिस्ट्रेशन नम्बर का 24 फरवरी 2022 का पावर ऑफ अटॉर्नी की छाया प्रति मिली। जिसमें भागीरथ राम बिश्नोई पुत्र धर्माराम निवासी पुनासा जिला जालौर द्वारा मोती सिंह राजपूत पुत्र चैन सिंह निवासी सोनड़ी थाना ग्रामीण बाड़मेर के नाम की गई। साथ ही कृष्ण पुत्र नेनाराम निवासी भांभूओ की बेरी आडेल थाना रागेश्वरी बाड़मेर के नाम के आधार कार्ड की कॉपी भी मिली।
पुलिस टीम द्वारा मौके के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया तो उसमें चार लोग एक बिना नंबरी बोलोरो कैंपर से जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस की टीम गाड़ी में मिले कागजात और सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे व्यक्तियों के आधार पर अग्रिम अनुसंधान कर रही है। इस कार्रवाई में डीएसटी के हेड कांस्टेबल प्रेमाराम की विशेष भूमिका रही है।