वरिष्ठ लेखाधिकारी ने संयुक्त निदेशक सांख्यिकी कार्यालय का किया निरीक्षण

 

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के वरिष्ठ लेखाधिकारी अभिषेक लाम्बा ने सोमवार को आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय का निरीक्षण किया। लाम्बा ने कार्यालय की जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीकरण, कृषि सांख्यिकी शाखा, जन आधार, संस्था आधार, एन.एस.एस., एस.डी.जी., मूल्य सांख्यिकी, प्रकाशन, ई ग्राम, स्थानीय निकायों के लेखे, टीआरएस, सीसीई, जनगणना, कृषि एवं मजदूरी समंक, जिला रेलू उत्पाद, राजस्थान सम्पर्क, लोक सेवा गारंटी, लोक जन सुनवाई, राज-काज ई-फाईलिंग सिस्टम की प्रगति का निरीक्षण किया गया। लांबा ने आवंटित कार्य निर्धारित समयावधि में करने व जन कल्याण से जुड़ी विभागीय योजनाओं का प्रचार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कार्मिकों की बैठक व्यवस्था, रिकॉर्ड संधारण, जन आधार हेल्प डेस्क, सम्पर्क पोर्टल, आमजन से संबंधित सुविधाओं की व्यवस्थाओं एवं साफ-सफाई का अवलोकन किया।


आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सुशील कुमार शर्मा एवं लाम्बा द्वारा सभी ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालयों में एक ही दिन-एक साथ पौधारोपण करवाया गया। इस दौरान पौधों के नियमित रख-रखाव एवं संरक्षण की जिम्मेदारी लेते हुए समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा शपथ ली गई। लाम्बा ने संस्थापन, स्टोर एवं लेखा शाखा के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि निस्तारण की शेष प्रक्रिया अतिशीघ्र पूर्ण कर अमल में लाई जाए। निरीक्षण के दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मुख्यालय के सचिन शुक्ला, छोटू राम सामोता, सहायक निदेशक ममता, एएसओ बृज भूषण व्यास तथा अजय सिंह शेखावत, मनीष पुरोहित, सूचना सहायक नरेन्द्र सुथार, वरिष्ठ सहायक मयंक आचार्य व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।