विटिलिगो दिवस पर चर्म रोग विभाग में जागरुकता शिविर आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विश्व विटिलिगो दिवस पर पी.बी.एम चिकित्सालय के चर्म रोग विभाग में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सफेद दाग की भ्रांतियों के प्रति जागरुक किया गया। इस दौरान मेडिकल विद्यार्थियों के लिये सेमीनार का आयोजन भी किया गया।


शिविर में डॉ. बी.सी. घीया ने सफेद दाग के 30 मरीजों की जांच कर 3 मरीजों को विटिलिगो सर्जरी के लिए चिन्हित किया तथा 5 मरीजों को फोटोथैरेपी उपचार के लिए बुलाया। शेष मरीजों की जाँच करवाकर दवाईया दी गयी।
डॉ घीया ने कहा कि भविष्य में भी चर्म रोग के प्रति जागरुकता के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएग, जिससे मरीजों को उचित विशेषज्ञों से इलाज मिल सके मरीज झोलाछाप डॉक्टर्स के चक्कर में ना पड़े। उन्होंने मरीजों को विशेषज्ञ डाक्टर के परामर्श के बिना स्टीराईडयुक्त दवाइयां नहीं लेने की सलाह देते हुए कहा कि इससे भंयकर साईड इफेक्ट होने का खतरा रहता है।