कैबिनेट मंत्री ने उप जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजां,दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को उप जिला अस्पताल पोकरण का निरीक्षण कर कोविड रोकथाम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर ब्लॉक में कोरोना के हालातों की समीक्षा की। वहीं कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी करने के लिए निर्देशित किया।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि बेहतर प्रबंधन एवं संसधानों से इस महामारी से निपटा जा सकता है। उन्होंने पोकरण सीएचसी में 50 बेड के लिए प्रस्तावित ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया एवं अधिकारियों को जल्द ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के साथ ही ब्लैक फंगस के मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस को भी महामारी घोषित किया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में ब्लैक फंगस केे इलाज की व्यवस्था को भी मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में शामिल भी किया गया है।
पूर्व प्रधानमंत्री गांधी के बलिदान दिवस पर मास्क एवं सेनेटाइजर भेंट
जन अभियोग निराकरण मंत्री नें आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर पोकरण में सेनेटाइजर एवं मास्क वितरित कर आमजन को लॉक डाउन का पालन करने, घरों में रहने एवं कोविड रोकथाम के लिए जारी सरकारी गाईडलाईन का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है। ऐसे में प्रशासन का सहयोग कर जिले को कोरोना मुक्त करने में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन अनुशासन पखवाड़ा, लॉक डाउन के निर्णय से प्रदेश में कोरोना के मरीजों में जहां एक तरफ कमी आई है वहीं ठीक होकर घर लौटने वालों का इज़ाफ़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना की चैन पूरी तरह से तभी कटेगी जब आमजन सरकार की एडवाइजरी का पालन करेंगे।
अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि जैसलमेर-बाड़मेर की धरती पर कई तरह की विपदाओं ने कोशिशें की है। यहां के लोगों ने सकारात्मक नजरिये एवं दृढ़ हौसलों से हमेशा जीत हासिल की है। इस बार फिर कोरोना महामारी से भी जीतेंगे, जिले एवं प्रदेश को कोरोना मुक्त करेंगे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं जिला प्रभारी श्रवण पटेल, सांकड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चेतनराम मेघवाल, गोपाल रंगा, बीसीएमओ डॉ लोंग मोहम्मद राजड़, तहसीलदार बंटी सिंह राजपूत, नगर पालिका ईओ तौफीक अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां करें
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने पोकरण में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर की तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए संसाधनों एवं आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें, ताकि तीसरी लहर में क्षेत्र के लोगों का समय पर मुकम्मल इलाज हो एवं कम से कम नुकसान हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी इसकी प्लानिंग से तैयारी करें ताकि समय पर कार्य पूरा किया जा सके।
ऑक्सीजन प्लांट जल्द स्थापित कर शुरू करें, मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध हो सके
केबिनेट मंत्री ने कहा कि कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन की अधिक आवश्यकता रहती है। उप जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई हो सके इसके लिए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है। इसके कुछ उपकरण पोकरण लाए जा चुके हैं। मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि इस ऑक्सीजन प्लांट को जल्द ही स्थापित कर संचालन शुरू करें ताकि मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई निर्बाध रूप से मिल सके।