विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को अपने सादुलगंज स्थित आवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान बीकानेर और आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आम जन अपनी पारिवेदनाएं लेकर उपस्थित हुए। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण करना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है, इसके मद्देनजर नियमित रूप से जनसुनवाई की जा रही है। उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। गोदारा ने कहा कि अधिकारी संवेदनशीलता रखें और आमजन के हित में त्वरित कार्रवाई करें। होने लायक कार्यों में अनावश्यक देरी न हों। आम आदमी को राहत देने के लिए राज्य सरकार संवेदनशीलता से काम कर रही है। क्षेत्र के विकास के लिए भी विभिन्न स्तरों पर स्वीकृतियां दिलाई जा रही है । सड़क , पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। जनसुनवाई के दौरान विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।