विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। आज एनएसयूआई जैसलमेर द्वारा भणियाणा के ग्राम पंचायत पनासर में प्रदेश प्रभारी श्री गुरजोत सन्धु जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिषेक चौधरी जी के निर्देशानुसार भोम सिंह भणियाणा के नेतृत्व में ग्रामीण एरिया में कोरोना की दवाई किट,मास्क,सेनिटाइजर बांटा गया
भोम सिंह ने बतायाकि जब से कोविड़ महामारी आई है तब से जेसलमेर जिले की समस्त एनएसयूआई टीम मानवता की सेवा में लगी है ,घरों में सेनिटाइजर, अस्पताल में फल वितरण,छात्र रसोई जैसे जरूरत मंद लोगो को भोजन उपलब्ध करा रही है
कोविड महामारी के दौर में आज जरूरत मंद लोगो लगभग 1500 मास्क ,सेनिटाइजर ,150 कोरोना किट बांटी गई ग्रामीण इलाके में पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल भी मापा गया