विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रोटरी अन्तराष्ट्रीय की उत्कृष्ट सेवाओं से प्रेरित हो बीकानेर ले महिला रोटरी संगठन ने नए रोटरी सत्र का शुभारंभ सेवार्थ सह्ययोग अभियान से करी।
प्रकल्प संयोजक रोटे कुसुम लता सोनी ने बताया कि क्लब द्वारा बीकानेर से लगभग 45 किमी दूर स्थित उत्तमादेसर गांव में निर्धन ग्रामीण परिवारजन को रोजमर्रा में काम आने वाली खाद्य सामग्री और गर्मी से बचाव हेतु पंखे वितरित किये।
क्लब की वरिष्ठ रोटे डॉ निकिता गुप्ता में बताया कि रोटरी अप राइज की टीम को विभिन्न टीम बना जिम्मेदारी दी गई है ताकि अलग अलग क्षेत्र के वास्तविक जरूरतमंद तक सामग्री पहुंच पाए।
कल के प्रकल्प में क्लब अध्यक्ष रोटे प्रियंका शंगारी सहित क्लब साथी रोटे डॉ निकिता गुप्ता और प्रकल्प की प्रमुख संयोजक रोटे कुसुम लता सोनी ने सेवाएं प्रदान की।
क्लब अध्यक्षा रोटे प्रियंका शंगारी ने बताया कि रोटरी अप राइज इस वर्ष सेवार्थ अभियान में गति लाएगा और इसे निरन्तर जारी रखा जाएगा।