प्रतापग्थ में नवनिर्मित न्यायालय भवन का लोकार्पण, जिले के विकास में मील का पत्थर

विनय एक्सप्रेस समाचार, प्रतापगढ़ | प्रतापगढ़ जिला के नव-निर्मित न्यायालय भवन का लोकार्पण समारोह 13 जुलाई 2024 शनिवार को आयोजित किया जाएगा। इस समारोह के माध्यम से प्रतापगढ़ के नागरिकों की बरसों पुरानी इच्छाएं पूरी होंगी, जिन्हें एक ही परिसर में जिला कलेक्ट्रेट, जिला न्यायालय और एसपी ऑफिस मिलेगा।

2008 में जिला बनने के बाद से ही प्रतापगढ़ के नागरिकों की यह इच्छा थी कि वे एक ही स्थान पर सभी सेवाएं प्राप्त कर सकें। इस नये न्यायालय भवन के निर्माण से यह सपना अंततः साकार हो रहा है।

सरकारी सेवाओं के साथ-साथ, नया न्यायालय भवन सर्वसुविधा युक्त होगा, जो आम जनता के लिए कोर्ट के कार्यों को अधिक सुगम और व्यवस्थित बनाएगा। इसके माध्यम से सभी कार्य एक ही स्थान पर संचालित होंगे, जिससे प्रशासनिक प्रक्रियाओं में सुधार होगा और नागरिकों को सेवाओं के प्राप्त करने में आसानी होगी।

नये न्यायालय भवन का लोकार्पण समारोह एक महत्वपूर्ण पड़ाव है जिला के विकास में, जो न्यायपालिका और प्रशासनिक सेवाओं को मिलकर मजबूती देने के लिए काफी समय से पूरा होना बाकी था। यह नया कदम न केवल शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रतीक होगा, बल्कि जिले की शांति, सुरक्षा और विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।

यह होंगी सुविधाएं

प्रतापगढ़ जिले में नवनिर्मित न्यायालय भवन का निर्माण माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा आवंटित राशि 24.66 करोड़ रूपये से किया गया है, जो न्यायालय भवन बन कर तैयार हो गया है। उक्त न्यायालय भवन जी 4 के रूप में तैयार किया गया है, जिसका लोकार्पण आगामी 13 जुलाई को माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय, राजस्थान उच्च न्यायालय श्रीमान् मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव साहब द्वारा किया जावेगा।

नवीन न्यायालय भवन में ग्राउण्ड फ्लोर पर जिला एवं सेशन न्यायालय स्थापित किया गया है। प्रथम मंजिल पर पारिवारिक न्यायालय, एनडीपीएस न्यायालय, पोक्सो न्यायालय व एमएसीटी न्यायालय स्थापित किये गये है। दूसरी मंजिल पर विशिष्ठ न्यायालय, अजा/अजजा (अनिप्र), वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सिविल न्यायाधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय स्थापित किये गये है। तृतीय मंजिल पर सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय स्थापित किये गये है।