विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2024-25 द्वारा जनस्वास्थ्य अभी विभाग के समस्त कार्यों कार्मिकों एवं पेयजल योजनाओं सहित आरडब्ल्यूएसएससी में हस्तांतरित करने की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है जिसके विरोध स्वरूप पूरे राज्य में दिनांक 22.7 2024 से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है राज्य सरकार की उदासीनता के चलते संयुक्त संघर्ष समिति पीएचईडी राजस्थान के संयोजक इंजीनियर भुवनेश कुलदीप के आव्हान पर राज्य के समस्त जिलों मे दिनांक 26.7.2024 को जिला स्तर पर सामूहिक अवकाश लेकर राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत बीकानेर संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को बीकानेर जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे l