जायल सीएचसी में जनाना वार्ड की रखी नींव भामाशाह के रुप में बजाज परिवार ने की पहल, गांव के लोगों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जायल में जनाना वार्ड व फिजियोथेरेपी कक्ष का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए स्थानीय भामाशाह आगे आए तथा शनिवार को निर्माण कार्य की नींव रखी। केन्द्र के कनिष्ठ विशेषज्ञ प्रभारी ने बताया कि भामाशाह राजगोपाल बजाज, महेश बजाज व नारायण बजाज द्वारा नर्बदा देवी पत्नि श्रीनिवास बजाज की स्मृति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में 52 गुणा 40 फीट का जनाना वार्ड व फिजियोथेरेपी केंद्र की नींव रखी गई। इस दौरान बजाज परिवार ने बताया कि गांव के लोगो को इलाज के लिए बाहर नही जाना पड़े तथा प्रसूताओं के लिए चिकित्सा व्यवस्था सुलभ हों तथा इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं में भी विस्तार होने से आमजन को सही समय पर उपचार मिल सकेगा। इसके लिए सीएचसी परिसर में इन केंद्रो का निर्माण करवाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों की सहातार्थ भामाशाहों को आगे आकर आमजन के लिए चिकित्सा व्यवस्था में सहयोग करना चाहिए ताकि इस संकट की घड़ी में सहयोग की भावना से कोरोना को हराया जा सके।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी रविन्द्र कुमार, विकास अधिकारी ललित यादव, सरपंच जगदीश कड़वासरा, पूर्व प्रधान राजेश सांगवा, जायल तहसील माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष नथमल दरक, सत्यनारायण जाखोटिया, जायल विकास समिति अध्यक्ष रामस्वरुप कांकाणी, रमेशचंद्र कांकाणी, अम्बालाल पाराशर, नारायणराम राईका, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी गणेश, भगवान आसोपा, चिकित्सा प्रभारी डाॅ अर्जुनराम सांखला, कंपाउंडर गोकुलसिंह, लाखाराम भाकर सहित पंडित मिश्रीलाल पुरोहित द्वारा भूमि पूजन करवाया गया।