विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 112वां एपिसोड रविवार को प्रसारित हुआ.
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी यादव, केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा की मौजूदगी में अनेक लोगों ने मन की बात कार्यक्रम को सुना।
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलिंपिक, मैथ्स ओलंपियाड, असम मोइदम, टाइगर डे, वनों के संरक्षण और स्वतंत्रता दिवस पर बात की साथ ही उन्होंने हैंडलूम पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने आह्वान किया कि आजादी के पर्व पर खादी का एक कपड़ा जरूर लें। साथ ही 15 अगस्त के भाषण में शामिल होने वाले विषयों पर सुझाव मांगे।
इस दौरान बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास, महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित, श्री वासुदेव चावला, श्री चंपालाल गेदर, श्री महावीर सिंह चारण, श्री विजय आचार्य, श्री दशरथ सिंह शेखावत, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, श्री मोहन सुराणा, श्री श्याम सुंदर चौधरी, श्री महेश मूंड, श्री नरेश नायक, श्री हनुमान सिंह चावड़ा, श्री आनंद सिंह भाटी, श्री विजय उपाध्याय, श्री जितेंद्र राजवी, श्री सवाई सिंह, श्री मनीष सोनी, श्री सांगीलाल गहलोत, श्री देवीलाल मेघवाल, श्रीमती भारती अरोड़ा, श्री शिवरतन अग्रवाल, श्रीमती सुमन छाजेड़, श्री चंद्र मोहन जोशी, श्री राजाराम सीगड़, श्री सोहन चांवरिया, श्री गोपाल अग्रवाल, श्री गुमान सिंह राजपुरोहित, श्री सुशील शर्मा आदि मौजूद रहे।