विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.परम पूज्य ब्रह्मलीन श्री स्वामी सोमगिरी जी महाराज की पावन स्मृति में श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर में सावन माह के उपलक्ष में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कथा के प्रथम दिवस पर प्रातः 8ः15 बजे मंदिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर शिवबाड़ी में स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजन के पश्चात पुनः कथा स्थल पर पहुंची।
दोपहर 3:00 बजे कथा प्रारंभ होने से पूर्व मंदिर अधिष्ठाता पूज्य स्वामी श्रीविमर्शानंदगिरी जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि श्रीशिव पुराण महापुराण कथा का श्रवण करने से मनुष्य को आध्यात्मिक के साथ- साथ मानसिक चेतना में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा सावन माह में इसका श्रवण करने से मनुष्य को पापों से मुक्ति मिलने के साथ-साथ वह अपने चरम परम लक्ष्य की ओर अग्रसर हो जाता है। कथा प्रवक्ता पूज्य आचार्य स्वामी गोविंददेव गिरी जी महाराज के कृपांकित शिष्य पंडित श्री अशोक जी पारीक ने कहा कि आज के इस वर्तमान युग में शिव शिव पुराण कथा के श्रवण से प्रत्येक मनुष्य अपने विवेक को जागृत करते हुए स्वयं से साक्षात्कार कर सकता है। मानव प्रबोधन उपन्यास के विजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि कल शुक्रवार को कथा के दूसरे दिन श्रीशिव महापुराण की प्रथम संविता होगी। विजेंद्र सिंह भाटी। मानव प्रबोधन प्रन्यास। श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर शिवमठ, शिवबाड़ी। आयोजन समिति