विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. हरियाली तीज के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वाधान में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्राचार्य डॉ नंदिता सिंघवीं ने स्वयंसेवकों को हरियाली तीज का महत्व बताते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की ।इस प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में चेल्सी पँवार प्रथम, तोष कंवर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं हेमलता गुजराती तृतीय स्थान पर रही । अनीता कंवर, मोनिका प्रजापत एवं कमलेश स्वामी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।