कृषि भवन बीकानेर में कृषि अधिकारीयों ने किया सघन वृक्षारोपण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कृषि भवन बीकानेर परिसर में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान “हरियालो राजस्थान कार्यक्रम” एक पेड़ मां के नाम के तहत आयोजित कार्यक्रम में कृषि विभाग टीम ने संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी के नेतृत्व में सघन वृक्षारोपण किया। हरियालो राजस्थान परिकल्पना के तहत राज्य सरकार के निर्देशानुसार सयुंक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में कृषि अधिकारियों द्वारा सघन वृक्षारोपण किया गया।

नोखा मे कृषि अधिकारी कविता गुप्ता एवं अन्य कार्मिक पौधरोपण करते हुए

इस दौरान कृषि भवन परिसर में उद्यान, वन प्रजाति, फल प्रजाति के पौधो का वृक्षारोपण किया गया। पूर्व वर्षो में रोपित पौधों की देखभाल, खरपतवार हटाने व खाद व सिंचाई देने का कार्य भी इस मुहिम के तहत किया गया।

कृषि विभाग बीेकानेर के अधिकारियो/कार्मिको ने वृक्षारोपण के साथ ही उतरोत्तर समुचित देखभाल की शपथ ली। इस दौरान विभागीय अधिकारी भैराराम गोदारा, ओमप्रकाश तर्ड, धन्ना राम बेरड़, प्रेमकुमार, मुकेश गहलोत इत्यादि ने वृक्षारोपण कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संयोजन कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने किया।