ग्रामीण क्षेत्र में आयुर्वेद काढ़े को लेने में उत्सुकता सालासर गांव में घर घर वितरण

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेरl विप्रफाउंडेशन,बीकानेर शहर द्वारा वैश्विक कोरोना महामारी के दूसरे चरण में रविवार को सातवां शिविर ग्राम पंचायत नाईयो की बस्ती के अंतर्गत सालासर गांव आयुर्वेद काढ़ा घर घर पिलाया गया । विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि गाँव के लोगो मे आयुर्वेद काढ़ा ग्रहण करने में भारी उत्सुकता नजर आई और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की ललक । विफा के महामंत्री योगेश बिस्सा ने  बताया कि गाँव के शिव मंदिर में आयुर्वेद चिकित्सक  डॉक्टर इरशाद रफीक की देखरेख में काढ़ा बनाकर  राजेन्द्र ओझा(नुकरा महाराज) के सान्निध्य में घर घर समझाइश के साथ वितरण किया गया । आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में विफा के सचिव छोटूलाल चुरा,के सी ओझा,विफा महिला प्रकोष्ठ की जिला सचिव श्रीमती सीमा पारीक,कमल किशोर ओझा,बलु छंगाणी का विशेष सहयोग रहा ।घर घर काढ़ा वितरण के साथ  कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की ग्रामीणों से समझाइश की गई ।