कहा-अधिकारी संवेदनशीलता से सुनें आमजन की समस्याएं, समयबद्ध निस्तारित हो प्रकरण
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि अधिकारी आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता रखते हुए होने लायक कार्यों को त्वरित प्रभाव से निस्तारित करें। महाजन में सोमवार को प्रातः 11 से सायं 5 तक करीब 6 घंटे से अधिक समय तक जनसुनवाई करते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को यह निर्देश दिए। महाजन और आसपास के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों की समस्याओं को एक-एक कर सुनते हुए कैबिनेट मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रकरणों में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि जो कार्य त्वरित रूप से होने लायक नहीं है उनके संबंध में भी उचित कारण के साथ जवाब प्रस्तुत किया जाए जिससे आमजन को परेशानी ना हो। यदि प्रकरण उच्च स्तर पर निस्तारित होना है तो आवश्यक समन्वय कर परिवादी को कार्यवाही से अवगत कराया जाए।जनसुनवाई के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, विद्युत, राजस्व सड़क सहित अन्य विभागों से जुड़े मुद्दों पर सुनवाई की गई। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में पंचायत समिति लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा, एसडीएम राजेंद्र कुमार,तहसीलदार बाबूलाल रैगर, सीओ नरेंद्र कुमार पुनिया, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग गिरधारी सियाग, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी, आईजीएनपी अधिशाषी अभियंता संजीव भाटी,सीडीपीओ निर्मला भाटी सहित कैलाश सारस्वत,जिला परिषद सदस्य राजूदास स्वामी, पंचायत समिति सदस्य राहुल पारीक, जितेन्द्र गोदारा, महांजन मण्डल अध्यक्ष सरवन सारस्वत, मण्डल महामंत्री भवानी सिंह भाटी, सरपंच मुरारी बेनीवाल,बिशन नाथ ,राधेश्याम भादू, अमराराम सियाग, छगनाराम सियाग, सवांताराम पचार, सावन पुरोहित,एडवोकेट कृष्ण कुमार पारीक,रामचंद्र पुरोहित आदि उपस्थित रहे