पत्रकारों के साथ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और विद्यार्थी भी निभायेंगे भागीदारी
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। खबर हमारी विश्वास आपका। एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स, बीकानेर द्वारा तीन दिवसीय पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला शुक्रवार से रविवार तक रामपुरिया कॉलेज के आईएमएस (एमबीए कालेज ) कैंपस में आयोजित होगी।
एडीटर एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द आचार्य ने बताया कि बीकानेर मे नवोदित पत्रकारों को वरिष्ठ पत्रकारों के अनुभव का लाभ दिलाने के उद्देश्य के साथ पत्रकारिता पेशे की आधारभूत जानकारियां, कार्य पद्धति, विषय विशेष की रिर्पोटिंग, हिन्दी भाषा, प्रेस फोटोग्राफी, आईटी व इन्टरनेट तकनीकी संसाधन के साथ आय के अवसर जैसे विषयों को लेकर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होगा जिसमें कुल 8 सेशन होंगें।
सचिव विनय थानवी ने बताया कि इस कार्यशाला मे कुल 60 सीटे हैं तथा कार्यशाला में पत्रकारिता करने के इच्छुक कोई भी छात्र – छात्रा, कार्यरत पत्रकार, संगठन प्रतिनिधि इसमे हिस्सा ले सकता है। इस कार्यशाला से लोगों को पत्रकारिता तथा इस पेशे मे कार्य कर रहे पत्रकारों सेे प्रत्यक्ष सीखने जानने का मौका मिलेगा। इसमें यूट्यूब, इंस्टाग्राम तथा सोशल मीडिया के माध्यम से कार्य कर लोग भी हिस्सा ले सकेंगें। प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार 30 अगस्त से रविवार 1 सितम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा अर्थात तीन दिन के लिए प्रतिदिन दो घंटे में कुल तीन तीन सत्र आयोजित होगें।
कार्यशाला संचालन समिति के योगेश खत्री ने बताया की इसमे विभिन्न संस्थाओं और संगठनों के प्रतिनिधी जो कि मुख्य रूप से मीडिया संयोजक, पीआरओं, लेखन, रिर्पोटिंग का कार्य देखते हो उनके लिए उपयोगी कार्यशाला होगी जिसमे प्रेस विज्ञप्ति बनाना और मीडिया हाउस तक भेजने जैसी प्रक्रिया शामिल है।
ये गणमान्य अतिथि देगें प्रशिक्षण
प्रो. एवं डॉ. ब्रज रतन जोशी, उपनिदेशक जनसंपर्क हरि शंकर आचार्य, जनसंपर्क अधिकारी बीकानेर भाग्यश्री गोदारा, फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल के रेजिडेंट एडिटर लक्ष्मण राघव, दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार नवीन शर्मा, लॉयन एक्सप्रेस में मुख्य संपादक एवं वरिष्ठ साहित्यकार हरिश बी. शर्मा, वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट अजीज भुट्टा, वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट दिनेश गुप्ता, इ इंडियन डेली के संपादक राजेश रतन व्यास
यह है आयोजन समिति
पत्रकारिता कार्यशाला के सफल आयोजन को लेकर गठित आयोजन समिति में संरक्षक नीरज जोशी, अध्यक्ष आनंद आचार्य, सचिव विनय थानवी, कोर कमेटी सदस्य राजीव जोशी, उपाध्यक्ष योगेश खत्री तथा कोषाध्यक्ष मनोज व्यास शामिल है।
उल्लेखनीय है कि कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए बलजीत गिल, सरजीत सिंह, पत्रकार उमेश पुरोहित, सतवीर सिंह, गोवर्धन सोनी, दिलीप गुप्ता, वीरेन्द्र जैन आभाणी, राजेश आचार्य, राहुल मारवाह, यतीन्द्र चढ्ढा, के कुमार आहुजा, अजय त्यागी, सुनील शर्मा, सुमेश्ता विश्नोई, विमल देवड़ा सहित अन्य सदस्य सक्रियता से कार्य कर रहे है।