विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। खबर हमारी विश्वास आपका। गौरतलब है की बीकानेर सदियों से अपनी गौरवशाली परंपरा के लिए प्रसिद्द रहा है यहाँ के राज रजवाड़ों और व्यापारियों ने समाज की भलाई को ध्यान में रखकर अनेकों काम किये हैं जो आज बीकानेर की धरोहर के रूप में संरक्षित है, आज की युवा पीढ़ी ने अपने उन संस्कारों को अपने विचारों और कर्मो के द्वारा जिन्दा रखा है और ऐसे युवाओं – नौजवानों को सममानित कर उन्हें समाज के सामने प्रेरणा के रूप में प्रस्तुत करने का बीड़ा उठाया है बीकानेर समाज की भलाई के लिए कार्य करने वाली प्रमुख संस्था “विश्वास सामाजिक सरोकार संस्थान” ने |
बीकानेर की चुनिन्दा प्रतिभाओं को चुनकर उन्हें सम्मानित किया गया होटल पार्क पैराडाइस में | जहाँ भारत सरकार के लिए नए लोकसभा भवन बनाने वाले श्री नरसी कुलरिया के सुपुत्र जगदीश कुलरिया एवं बीकानेर में 100 करोड़ की लागत से समाज के लिए अस्पताल बनाने वाले नापासर में जन्मे मुंबई के प्रसिद्द उद्यमी श्री मुंधड़ा जैसे कई नामी हस्तियों की मौजूदगी में एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट के एजुकेशन एवं ट्रेनिंग डायरेक्टर श्री पुखराज प्रजापत को शिक्षा जगत में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया |
श्री पुखराज प्रजापत की बचपन से लेकर वर्तमान तक की यात्रा को दर्शकों के सामने पेश किया गया जिससे वहाँ उपस्थित लोगों में प्रेरणा का जबरदस्त संचार हुआ |
कार्यक्रम के दौरान मंच पर बोलते हुए श्री रविन्द्र हर्ष ने बताया की पुखराज जी जैसे लोग हमारे लिए एक ऐसे स्तम्भ के समान है जो समाज को अपने कन्धों पर संभाले हुए हैं | शिक्षा जगह में ये जिस तरह की क्रांति लेकर आ रहे हैं शायद भारत में ये इस प्रकार की पहली क्रांति होगी जहां सॉफ्टवेर डेवलपमेंट एवं तकनिकी शिक्षा के ढांचे को कुछ इस तरह से तैयार किया गया है की अगर कोई युवा ये ठान ले की उसे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना सफल करियर बनाना है तो पुखराज जी एवं उनका एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ता |
जब वहाँ बैठे दर्शकों को राष्ट्रिय तीरंदाजी कोच श्री अनिल जोशी के द्वारा मालूम चला की पुखराज जी ऐसे लोगों को भी सॉफ्टवेर डेवलपमेंट ट्रेनिंग दे चुके हैं जो अपनी प्राथमिक शिक्षा भी पूरी नहीं कर पाए लेकिन आज वो प्रतिष्ठित सॉफ्टवेर कंपनियों में अच्छे पदों पर बढ़िया वेतन पर काम कर रहे हैं, तब उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा |
श्री रंगा ने कहा की पुखराज जी भविष्य में एक ऐसी शिक्षा क्रांति के जनक के रूप में पहचाने जायेंगे जो बीकानेर से उठकर सम्पूर्ण विश्व में एक बड़ा बदलाव लाएगी जिससे बीकानेर विश्व के मानचित्र पर एक प्रमुख शहर के रूप में उभरेगा |
श्री पुखराज प्रजापत ने कार्यक्रम के दौरान कहा की हम सिर्फ इमानदारी से युवाओं को शिक्षित एवं प्रशिक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि युवा सॉफ्टवेर एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना करियर बना सके | हमने हमारा पूरा ट्रेनिंग सिस्टम इसी आधार पर बनाया है जिससे विद्यार्थियों को ना सिर्फ उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिले साथ ही हमारे करियर डेवलपमेंट प्रोग्राम के द्वारा उन्हें अपना करियर बनाने में भी पूरा सहयोग मिले |
गौरतलब है की हाल ही में एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट के 8 विद्यार्थियों को जयपुर और बीकानेर की अलग अलग सॉफ्टवेर कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है |
कई प्रतिष्ठित सॉफ्टवेर कंपनियों एवं दिग्गज सॉफ्टवेर इंजिनियरों ने एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट पर भरोसा जताया है और कहा है की टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एन्ग्रामर्स वाकई में शानदार काम कर रहा है जो ना सिर्फ सॉफ्टवेर इंडस्ट्री को बेहतर प्रतिभाएं तराशकर उपलब्ध करवाता है बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था में भी अपना योगदान दे रहा है