आरोपी से अवैध देशी पिस्टल मय 07 जिन्दा कारतूस जब्त
आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट व बीएनएस 2023 की नई धाराओ में प्रकरण दर्ज
आरोपी से अवैध देशी पिस्टल व कारतूस की खरीद- फरोख्त के बारे में विस्तृत पूछताछ जारी
एक धारदार चाकू, एक लट्ठ, मिर्ची पाउडर जब्त
घटना में प्रयुक्त जेर सवारी वाहन एक कार नम्बर HR51-AN-5900 जब्त
जिला बीकानेर व श्री गंगानगर पुलिस टीम की सयुक्त कार्यवाही
लोरेन्स गैंग से जुडे गुर्गे को किया गिरफ्तार
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। खबर हमारी विश्वास आपका।पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान ओमप्रकाश आई.पी.एस. महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज बीकानेर व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती तेजस्वनी गौतम आई.पी.एस. बीकानेर के निर्देशन में तथा श्री दीपक शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर के निकटतक सुपरविजन में व श्री रमेश सहायक पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर के सुपरविजन व निर्देशन में थानाधिकारी श्री कुलदीपसिंह पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर के नेतृत्व में श्री जीतराम उनि मय टीम द्वारा आसुचना संकलन कर व श्री गंगानगर के जवाहर नगर पुलिस थाना से श्री नरेश कुमार उपनिरीक्षक ने सूचना दी कि श्री गंगानगर से वाछिंत आरोपीगण जो एक कार नम्बर HR51-AN-5900 में सवार है तथा उनके पास हथियार है तथा उक्त बदमाशो की इस समय बीकानेर शहर में राजपूत छात्रावास वीएसएनएल ऑफिस के आस पास मौजदूगी होने की विश्वसनीय मुखबिर सूचना है तथा उक्त बदमाश बीकानेर शहर में किसी पेट्रोल पंप पर डकैती करने की योजना बना रहे है। प्राप्त सूचना अनुसार बीएसएनएल ऑफिस के पास पहुंचें जहां मुताबिक सूचना की कार नम्बर HR51-AN-5900 जो राजपूत छात्रावास के पास गली के अन्दर खडी दिखाई दी तथा दो तीन लडके कार के बाहर खड़े थे व एक दो लडके कार के अन्दर बैठे दिखाई दिये जो आपस में बाते कर रहे थे। जिस पर कार्यवाही कर पांच हार्ड कोर अपराधियो को गिरफ्तार किया गया उनके कब्जा से एक देशी पिस्टल मय 07 जिन्दा कारतूस, एक धारदार चाकू, एक लट्ठ, मिर्ची पाउडर तथा एक कार नम्बर HR51-AN-5900 जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट व वीएनएस 2023 की नई धाराओ में प्रकरण दर्ज कर विस्तृत पुछताछ / अनुसंधान जारी है। आरोपीगणो के विरुघ्र पूर्व में अवैध मादक पदार्थ, आर्मस एक्ट के तहत दर्ज कर आपराधिक प्रकरण दर्ज व कई थानो से वाछित है आरोपीगण।
गिरफ्तारशुदा आरोपी
01. कार्तिक जाखड पुत्र श्री राजेन्द्र जाखड उम्र 28 साल जाति जाट निवासी 2 केएलएम रावला मंडी पुलिस थाना रावला मंडी जिला अनूपगढ,
02. लक्ष्मण चौधरी पुत्र श्री सुखदेव जाति जाट उम्र 20 साल निवासी सुर्य नगर गली नम्बर 4 जंटासिंह की कोठी के पास, हनुमानगड टाउन पुलिस थाना हनुमानगड टाउन जिला हनुमानगड,
03. निशान्त कुमार पुत्र श्री रामेश्वर लाल जाति जाट उम्र 24 साल निवासी 36 एच नगी श्री करणपुर पुलिस थाना श्री करणपुर जिला गंगानगर,