रामदेव जयंती पर एम एम स्कूल के पास रामदेव मंदिर में किया विशेष श्रृंगार एवं महाप्रसादी का हुआ आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।एमएम स्कूल के पास के रामदेव मंदिर में रामदेव जयंती के अवसर पर शुक्रवार सुबह 11 बजे से एक बजे तक 51 किलो पंचामृत और 11 किलो पंचपुष्प से अभिषेक किया गया। मंदिर के पुजारी सुंदरलाल जोशी ने बताया कि अभिषेक के बाद 16 चांदी के वर्षों से रामदेव बाबा का श्रृंगार किया गया। शाम को यहां बाबा की कड़ाई का प्रसाद किया गया, जिसमें साढ़े सात क्विंटल का हलवा, डेढ़ क्विंटल चावल और दाल बनाई गई। मंदिर में लगे मेले के दौरान श्रीभा जोशी, मदनगोपाल, अभिषेक रंगा,मोहित, राजकुमार व्यास, मनीष, परमेश्वर राजपुरोहित आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।