विश्व की पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम बीकानेर में हुई लॉन्च

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।विश्व की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल बजाज फ्रीडम बीकानेर जिले मे गंगाशाहर रोड रेलदादाबाडी के पास स्थित बजाज ऑटो मोबाइल के अधिकृत डीलर गणपति एंटर प्राइजेज शॉ रूम में मंगलवार को लांच हुई। सीएनजी बाइक को प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजेश शर्मा तथा वरिष्ठ मोटर व्हीकल निरीक्षक करणा राम ने लॉन्च किया। इस अवसर पर आरटीओ राजेश शर्मा ने कहा की फॉर व्हीलर तथा थ्री व्हीलर के पश्चात टू व्हीलर का, सीएनजी मॉडल आम जन के उपलब्ध होने से निश्चित रूप से पर्यावरण फ्रेंडली कदम साबित होगा ।

गणपति एण्टरप्राईजेज के जनरल मैनेजर रामचंद्र सिंह बीका ने इस बाईक की जानकारी देते हुए बताया कि ये विश्व की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल है साथ ही ये पेट्रोल से भी चलती है. वाहन में CNG और पेट्रोल दोनो के अलग-अलग टैंक है, जिसे वाहन मालिक अपनी सुविधा अनुसार उपयोग कर सकता है. वही सुरक्षा की दृष्टि से भी वाहन को उच्चकोटि के मानकों पर परखा गया है। गणपति एंटरप्राइजेज के मैनेजर अनिल दैया ने बताया कि लॉन्चिग डे पर पांच मोटरसाईकिल बुक की गई, कम बजट और सुरक्षित मजबूत बाइक होने पर इसकी आम जन के बीच काफी डिमांड है। शो रूम के फाइनेंस का कार्य देखने वाले राजेश आचार्य और धनेश शर्मा ने बताया कि इस बाइक पर भी ग्राहकों के लिए उचित फाइनेंस की सुविधा रहेगी। इस दौरान एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स के सचिव विनय थानवी, कोषाध्यक्ष मनोज व्यास उपस्थित रहे।

देखे फोटोज :