नही खुला,जिला परिवहन कार्यालय वित्त विभाग के आदेश की भी अनदेखी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर पिछले तीन सप्ताह से पब्लिक डीलिंग कार्यो व राजस्व अर्जन करने की दृष्टि से बन्द पड़ा हैं।जबकि वित्त विभाग ने राजस्व अर्जित करने वाले व आवश्यक पब्लिक डीलिंग कार्यालयों को सम्पादित करने वाले मुख्य विभागों को कोविड-19 की गाइडलाइंस की पालना करते हुए आधे समय के लिए खोलने के लिए दिनाँक 24 अप्रेल को एक आदेश निकाला था।जिसमे वाणिज्य कर विभाग,आबकारी विभाग,खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग शामिल था।परंतु इस आदेश के बाद जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर को एक सप्ताह ही खोला गया।जिसमे राज्य सरकार को अच्छा-खासा राजस्व भी प्राप्त हुआ।फिर भी सम्बंधित अधिकारियों ने बिना किसी लिखित सूचना एवं जानकारी प्रकाशित किये बिना जिला परिवहन कार्यालय को आज दिनाँक तक अपने स्तर पर बन्द कर रखा हैं।जबकि वित्त विभाग के आदेश में शामिल अन्य सभी विभाग राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना में अनुमत खुल रहे हैं।यहाँ तक नागौर,नौखा एवं नोहर जिला परिवहन कार्यालय तक पब्लिक कार्यो के लिए खुल रहे हैं।जब बीकानेर के मुख्य अधिकारियों को इस बारे में पूछा जाता हैं, तो कोई सन्तुष्ट जवाब नही देते ओर फोन भी नही उठाते।इस संदर्भ में बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन के एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने आज फिर पब्लिक हित एवं राजस्व को हो रहे नुकसान को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव वित्त विभाग एवं परिवहन विभाग के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर जिला परिवहन कार्यालय को खोलने की मांग की।